[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बागोर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विवाद:पुरानी सड़क तोड़े बिना नई सड़क बनाने पर ग्रामीणों ने रुकवाया काम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बागोर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विवाद:पुरानी सड़क तोड़े बिना नई सड़क बनाने पर ग्रामीणों ने रुकवाया काम

बागोर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विवाद:पुरानी सड़क तोड़े बिना नई सड़क बनाने पर ग्रामीणों ने रुकवाया काम

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बागोर गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही डामरीकरण सड़क को लेकर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने नियमानुसार काम न होने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि बीलवा से बागोर गांव तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 46 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। नियमानुसार पहले पुरानी सड़क को जेसीबी से तोड़कर नई सड़क बिछानी थी, लेकिन विभाग ने बिना तोड़े ही पुराने मार्ग पर डामरीकरण का काम शुरू कर दिया। इससे ग्रामीणों ने दो दिन पहले ही अधिकारियों से शिकायत की थी, मगर सुनवाई नहीं हुई।

रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और काम रोक दिया। उनका कहना था कि जब तक नियमानुसार सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक काम शुरू नहीं करने दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के जेईएन अमित कुमार ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी जा रही है, निर्देश मिलते ही काम फिर से शुरू होगा।

प्रमुख ग्रामीणों में नगेश चौधरी, संदीप जाट, कृष्ण कुमावत, भवानी नायक, सुनील नायक, शाखा कुमावत, राजू स्वामी, योगेश जाट, प्रमोद जाट, अजय चौधरी, प्रेम कुमावत, शक्ति कुमावत समेत कई लोग शामिल रहे।

Related Articles