साली से कहा था-मैं थक गया,अब तुम कार चलाओ:थोड़ी देर बाद ट्रक से टकराई, 4 मौत; होश आते ही महिला बोली-मैं अस्पताल कैसे पहुंची
साली से कहा था-मैं थक गया,अब तुम कार चलाओ:थोड़ी देर बाद ट्रक से टकराई, 4 मौत; होश आते ही महिला बोली-मैं अस्पताल कैसे पहुंची

पाली : पाली में शुक्रवार को कार हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। हादसे से पहले पूरे परिवार ने होटल पर खाना खाया था। लगातार गाड़ी चलाने से परिवार को मुखिया सुरेश थक गया तो उसने अपनी साली अनिता से कहा था- मैं थक गया हूं और अब आगे कार तुम चलाओ।
होटल से करीब 40 किलोमीटर दूर पहुंचे थे कि कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल महिला अनिता को होश आया तो खुद को अस्पताल में देखकर चौंक गई। उसने अपनी ममेरी बहन निशा से कहा- मैं हॉस्पिटल में क्या कर रही हूं? मैं यहां कैसे पहुंची? मेरी बेटी और परिवार के लोग कहां हैं?
बहन के सवालों का जवाब देना निशा के लिए मुश्किल था, लेकिन उसने काफी हिम्मत कर कहा कि वे डायलाना कलां गए हुए हैं। कुछ देर में आ जाएंगे। घायल अनिता और कुछ सवाल पूछती इससे पहले नर्सिंग स्टाफ ने टोकते हुए कहा कि आपकी सेहत के लिए जरूरी है कि आप कम बात करें और आराम करें।
एक घर से निकली 3 अर्थियां
उधर, शनिवार को हादसे में मरने वाले सुरेश रावल (49) पुत्र सोहनलाल रावल, उनकी पत्नी सीता रावल (45) और बेटे प्रहलाद (14) का पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के डायलाना कलां गांव में अंतिम संस्कार किया गया। जब गांव में एक घर से 3 अर्थियां निकली तो हर आंख नम नजर आई। पूरा गांव अंतिम यात्रा में उमड़ा नजर आया। वहीं सुरेश रावल की बहन सीमा के बेटे विष्णु रावल (14) का अंतिम संस्कार पाली जिले के किशनपुरा (केनपुरा) गांव में किया गया।

मुंबई से कार लेकर आ रहे थे गांव
पुलिस ने शनिवार को हादसे में घायलों के बयान के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसमें जानकारी सामने आई कि सुरेश रावल इनोवा कार लेकर अपने गांव डायलाना कलां आ रहे थे। सुरेश के साथ उनकी पत्नी सीता, बेटा प्रहलाद, बेटी हर्षिता (18), छोटे भाई की पत्नी अनिता (38) पत्नी प्रवीण रावल, अनिता की बेटी दीया (18) और सुरेश की बहन सीमा का बेटा विष्णु कार में थे।
सुरेश के साथ ही अनिता को भी कार चलाना आता था। अनिता मुंबई शहर जैसे हैवी ट्रैफिक वाले शहर में भी आराम से कार चला लेती थी। ऐसे में पूरे रास्ते दोनों ने बारी-बारी से इनोवा कार ड्राइवर की। गुरुवार रात करीब 1.30 बजे वे सिरोही के बाबा रामदेव होटल पहुंचे थे। सभी ने यहां खाना खाया और करीब 2 बजकर 30 मिनट पर होटल से रवाना हुए।

होटल से रवाना हुए, 40KM दूर हादसा
होटल आने से पहले तक सुरेश ही कार चला रहे थे। ऐसे में खाना खाने के बाद सुरेश ने अनिता से कहा- मैं थक गया हूं और अब आगे कार तुम चलाओ। इसके बाद सुरेश रावल अपने बेटे प्रहलाद और भांजे विष्णु के साथ पीछे वाली सीट पर जाकर सो गए। कार की सबसे पीछे वाली सीट पर दीया और हर्षिता सो रही थी। अनिता कार चला रही थी और पास की सीट पर उसकी बहन सीता बैठी हुई थी।
होटल से करीब 40 KM दूर जैसे ही पाली जिले के सुमेरपुर सदर थाना इलाके में ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर सुदामा होटल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर लगते ही ड्राइवर साइड में लगा एयरबैग खुला और अनिता की जान बच गई, लेकिन पास में बैठी सीता के सामने वाला एयरबैग नहीं खुला और उसकी मौत हो गई। हादसे में सुरेश, प्रहलाद और विष्णु की भी मौत हो गई, जबकि दीया और हर्षिता घायल हो गए। घायलों का सुमेरपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।