[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में चारे का ओवरलोड ट्रैक्टर बिजली तारों में फंसा:तार टूटने से आपूर्ति बाधित, ड्राइवर फरार; स्थानीय लोगों ने किया विरोध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में चारे का ओवरलोड ट्रैक्टर बिजली तारों में फंसा:तार टूटने से आपूर्ति बाधित, ड्राइवर फरार; स्थानीय लोगों ने किया विरोध

चिड़ावा में चारे का ओवरलोड ट्रैक्टर बिजली तारों में फंसा:तार टूटने से आपूर्ति बाधित, ड्राइवर फरार; स्थानीय लोगों ने किया विरोध

चिड़ावा : चिड़ावा की गौशाला रोड पर चारे से भरा ओवरलोड ट्रैक्टर बिजली के तारों में फंस गया। इस घटना से तारों में चिंगारी उठी और वे टूट गए। परिणामस्वरूप इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय निवासियों ने इस घटना का विरोध किया। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज बलबीर चावला मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बिजली विभाग के जेईएन अरुण बड़सीवाल भी मौके पर पहुंचे। वे बिजली के तारों की मरम्मत करवा रहे हैं।

वार्ड नंबर 33 के पार्षद राजेंद्र कोच ने बताया कि गौशाला में गौवंश के लिए चारा लाने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन ओवरलोड ट्रैक्टर का आना खतरनाक है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल भी ऐसे ही एक ओवरलोड ट्रैक्टर से बिजली का खंभा टूट गया था। आज की घटना में बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। अगर चिंगारी सूखे चारे में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles