[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी सीएचसी में डॉक्टर नदारद, मरीज परेशान:विधायक सैनी ने की अचानक जांच, स्टाफ को दिए समय पर सेवा के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी सीएचसी में डॉक्टर नदारद, मरीज परेशान:विधायक सैनी ने की अचानक जांच, स्टाफ को दिए समय पर सेवा के निर्देश

उदयपुरवाटी सीएचसी में डॉक्टर नदारद, मरीज परेशान:विधायक सैनी ने की अचानक जांच, स्टाफ को दिए समय पर सेवा के निर्देश

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को विधायक भगवानाराम सैनी ने अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। मरीजों ने विधायक को बताया कि वे घंटों से डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं। मरीजों ने जांच रिपोर्ट में देरी और डॉक्टरों की अनुपस्थिति की शिकायत की। विधायक ने तुरंत सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेश गुप्ता, डॉ. मनोज सैनी और डॉ. संदीप गुप्ता को मौके पर बुलाया। सीएचसी प्रभारी ने स्टाफ की कमी का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि 17 स्वीकृत पदों में से 6 पद खाली हैं।

प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर्स को डे ऑफ, नाइट ड्यूटी और कोर्ट पेशी में व्यस्त रहने से रोजाना केवल 3-4 डॉक्टर ही ओपीडी में बैठ पाते हैं। इमरजेंसी सेवा को हाल ही में ट्रोमा सेंटर में शिफ्ट किया गया है। विधायक सैनी ने जांच रिपोर्ट में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि निजी लैब एक घंटे में रिपोर्ट दे सकते हैं तो सरकारी अस्पताल को अधिकतम दो घंटे में रिपोर्ट देनी चाहिए। डॉक्टरों ने जल्द रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया। विधायक सैनी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर मरीजों को फल बांटने पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में फल वितरण किया।

Related Articles