झुंझुनूं : हजारों किसानो ने बबलू चौधरी के नेतृत्व में किसान गर्जना रैली के जरिए पाले से खराब हुई फसल का मांगा मुआवजा
जिला कलेक्टर को पाले से खराब फसल के साथ सौंपा ज्ञापन, जयपुर में कृषि मंत्री से मिलेगा 11 सदस्यो का प्रतिनिधमंडल, सतीश गजराज ने भी किसान गर्जना रैली के जरिए रखी किसानो की पीड़ा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज हजारों किसानों की मौजूदगी में किसान गर्जना रैली आयोजित हुई। इस रैली में आज सुबह से झुंझुनू विधानसभा के गांव ढाणी से किसान अपने संसाधनों के साथ और पाले से खराब हुई फसल के साथ मुआवजे की मांग को लेकर पहुंचे। अलग-अलग जत्थे के रूप में किसान किसान गर्जना रैली में झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर पहुंचे । झुन्झुनू विधानसभा के साथ साथ जिले के कई स्थानों से भी किसान गर्जना रैली में पाले से खराबे पर मुआवजे की मांग को समर्थन देने मौजूद रहे। इस दौरान किसान गर्जना रैली में भाजपा नेता झुंझुनू बबलू चौधरी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बुहाना से सतीश गजराज की मौजूदगी में क्षेत्र के हजारों किसानों ने पाले से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग और तत्काल प्रभाव से सही आंकलन कर गिरदावरी के साथ मुआवजा देने की मांग को समर्थन दिया।
भाजपा नेता बबलू चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत बड़ी विडंबना है क्षेत्र का विधायक 14 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र के किसानों की तकलीफ़ को उठाने से परहेज कर रहे हैं। परिवार वाद को झुंझुनूं की जनता कब तक सहन करेगी। खेतों में किसान अपने खलिहान को बच्चे की तरह परोसता है और जब राम रूठता है तब राज़ की जिम्मेदारी बनती हैं। लेकिन राज में बैठने वाले लोग इस समय किसान को भूल जाते हैं। बस चुनाव में भोले भाले किसानों को ठगने का काम करता हैं। झुन्झुनू में सत्ता में बेठे बिजेंद्र ओला को अपने झूठे अभिनंदन में से समय नहीं मिल रहे हैं। ओला भूल गए किसान ही वो थे जिन्होने कोरोना काल में पूरा देश का पेट भरा था । सत्ता में बेठे कैसे किसानो की तकलीफ़ को भुल सकते हैं। पिछले दिनो पाले से ख़राबे पर मुआवजे की माग को लेकर जयपुर में मैं कृषि मंत्री लालचंद जी कटारिया से मिला और जिला कलेक्टर से बातचीत करवाई। जिला कलेक्टर ने माना गिरदावरी सही नही हो रही हैं। बबलु चौधरी ने आगे कहा कि अब तक तो किसानों का दर्द मुआवजा देकर कम करने का काम सरकार को कर देना चाहिए था। हम आज जिला कलेक्टर से इस विषय में अंतिम बार मिलेंगे और कल जयपुर में 11 सदस्यीय कमेटी कृषि मंत्री से मिलकर पूछेंगे अब तक जिला कलेक्टर और अन्य कर्मचारियों ने कितना काम किया। किसानों की सुध नहीं लोगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे। ईट से ईट हम सरकार की बजा देगें। बहुत हो गया हैं अब तत्काल प्रभाव से गिरदावरी कारवाकर मुआवजा देवे।
पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सतीश गजराज ने कहा खड़ी फसल पर ट्रेक्टर किसान चला रहा हैं। उस पीड़ा पर यह पटवारी कहते हैं बीस तीस प्रतिशत नुकसान हुआ हैं। ऐसी गिरदावरी नही मानेंगे। बेठे बैठे गिरदावरी कर गलत रिपोर्ट कर रहे हैं। मुआवजा देवे तत्काल से और यह कान खोलकर सुन ले सरकारी नुमाइंदे नुकसान की भरपाई वाली रिपोर्ट तो सही करो। आप भी किसान के ही पुत्र हैं। किसान गर्जना रैली में बाद में किसान पाले से खराब हुई फ़सल को लेकर जिला कलेक्टर से कार्यालय मे मिले। इस विषय पर भाजपा नेता बबलू चौधरी और सतीश गजराज सहित अन्य 11 सदस्य कमेटी के किसानो ने कलेक्टर से कहा आप सजग व्यक्तित्व का परिचय देकर किसान की तकलीफ को दूर करे। पटवारी या अन्य कर्मचारियों को इस विषय में साफ़ निर्देश देकर तत्काल गिरदावरी रिपोर्ट करवाकर मुआवजा दिलाने में किसान के बेटे होने का परिचय को आगे बढ़ाए। जिला कलेक्टर ने भी वार्ता के दौरान सकारात्मक रूप से व्यवहार दर्शाते हुए कहा में मोनीटरिंग खुद करके प्रत्येक पीड़ित किसान को अधिकाधिक मुआवजा दिलाएंगे।
किसान गर्जना रैली में अजय भालोठिया जिला परिषद सदस्य, सतपाल मावलिया जिला परिषद, सदस्य सोनू सोनी जिला परिषद सदस्य बुहाना, बहादुर मल स्वामी मल स्वामी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा, नरेंद्र सिंह शेखावत उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा झुंझुनू, चरण सिंह सरपंच चनाना, सुमन देवी पंचायत समिति सदस्य, पिंकी देवी पंचायत समिति सदस्य भुकाना, अंजू देवी पंचायत समिति सदस्य सुल्ताना, सुमन सिहाग सरपंच उदावास, नंदू पंचायत समिति सदस्य माखर, सुनील बिरख पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि खाजपुर, राकेश सरपंच देरवाला, निर्मला देवी सरपंच बिशनपुरा, महिपाल पूर्व सरपंच गोवला, विजयपाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य, बुधराम सैनी पार्षद झुंझुनूं नगर परिषद, सुरेंद्र झाझड़िया सरपंच भड़ौदा कल, सुशीला पंचायत सदस्य भड़ौदा खुर्द, प्रतीक्षा सरपंच भड़ौदा खुर्द, धर्मवीर अरडावता, महेश यादव सरपंच, ओम प्रकाश यादव सरपंच खादवा, विक्रम मेघवाल सरपंच जाखोड़, अभिषेक स्योराण सूरजगढ़, अमर सिंह पंचायत समिति सदस्य, कन्ही राम बिरमानकिसान नेता रामबास, मनोज गजराज सरपंच सांवलोद, हवा सिंह यादव पंचायत सदस्य ,अशोक सैनी सिंघाना, अशोक काजला जिला सहकारी समिति अध्यक्ष ,उमेश राव घरडाना खुर्द, विजय प्रकाश जांगिड़ सरपंच, प्रवीण योगी योगी नाथ समाज उपाध्यक्ष,रोहिताश खेदड़ पंचायत समिति सदस्य, श्रीपाल जाखड़ धमोरा सरपंच, राकेश जाखड़ उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, सुरेंद्र सिंह शेखावत बड़ागांव,नेकीराम मोहनवाड़ी नवलगढ़, महेश बसावा, नरेश गुर्जर पंचायत समिति सदस्य खेतड़ी ,धर्मवीर बुडानिया अरडावता, आशीष डांगी चिड़ावा, राजकुमार मलसीसर युवा मोर्चा मंत्री बहादुर मल स्वामी मल स्वामी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भाजपा, नरेंद्र सिंह शेखावत उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा झुंझुनू, चरण सिंह सरपंच चनाना, सुमन देवी पंचायत समिति सदस्य, पिंकी देवी पंचायत समिति सदस्य भुकान, अंजू देवी पंचायत समिति सदस्य सुल्ताना, सुमन सिहाग सरपंच उदावास, नंदू पंचायत समिति सदस्य माखर, सुनील बिरख पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि खाजपुर, राकेश सरपंच देरवाला, निर्मला देवी सरपंच बिशनपुरा, महिपाल पूर्व सरपंच गोवला, विजयपाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य, बुधराम सैनी पार्षद झुंझुनूं नगर परिषद, सुधीर चाहर पूर्व पार्षद,सुरेंद्र झाझड़िया सरपंच भड़ौदा कला, सुशीला पंचायत सदस्य भड़ौदा खुर्द, प्रतीक्षा सरपंच भड़ौदा खुर्द, धर्मवीर अरडावता सहित हजारों की तादाद में किसान मौजूद थे।
अधिक जानकारी या कोई समस्या है तो कृपया इन नम्बरों पर सम्पर्क करें.. +919660509556 (कॉलिंग और वाट्सप कालिंग) 8058679347 (वाट्सप कॉलिंग)
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972196


