समिति के छठे स्थापना दिवस को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के रूप में मनाया
समिति के छठे स्थापना दिवस को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के रूप में मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर इंसानियत एकता सेवा समिति के छठे स्थापना दिवस को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के रूप में मनाया समिति संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब के नेतृत्व में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शहर में जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। इस अवसर पर राजकीय डीबी अस्पताल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर महेश मोहन पुकार ने अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर डॉक्टर दीपक चौधरी भरतिया अस्पताल अधीक्षक, डॉक्टर इदरीश खान, डॉक्टर शाहनवाज़ खान, डॉक्टर अख्तरखान, डॉक्टर पुष्पा खारड़िया, आदि मौजूद रहे।
नशा मुक्ति अभियान के तहत डॉक्टर मुमताज अली ने कहा कि अकसर जानलेवा बीमारियां नशीले पदार्थों के सेवन करने से ही होती हैं। डॉक्टर शाहनवाज़ खान ने कहा कि वर्तमान में दिन-प्रतिदिन नौजवानों में नशे की लत बढ़ती जा रही है,जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा है। समिति मीडिया प्रभारी मोहम्मद अली पठान ने बताया कि ज्यादातर परिवारिक झगड़े, सड़क हादसे और सामाजिक बुराइयाँ नशे के कारण होती हैं। डॉक्टर अखतर खान ने कहा कि लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रदीप सैन और आवेश कुरैशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में समिति व्यवस्थापक जाफर खान, जाकिर खान के के, अयूब खान चायल, सुलेमान मनिहार, सलीम खान दिलावरखानी, मुख्तार खान, हारून चौहान, मुशताक खान मोयल, महबूब खान, सलीम टीआरए, सलीम चौहान, मौलाना जमील अख्तर, लियाकत अली आदि मौजूद रहे। और अभियान के तहत जागरूक किया।