[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस को पंचायत समिति बनाने की मांग, कलेक्ट्रेट का घेराव:ग्रामीण बोले- आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, आंदोलन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस को पंचायत समिति बनाने की मांग, कलेक्ट्रेट का घेराव:ग्रामीण बोले- आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, आंदोलन की चेतावनी दी

रींगस को पंचायत समिति बनाने की मांग, कलेक्ट्रेट का घेराव:ग्रामीण बोले- आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, आंदोलन की चेतावनी दी

रींगस : सीकर जिले की खंडेला विधानसभा के रींगस कस्बे को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को सीकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। रींगस सहित आस-पास के क्षेत्रों के ग्रामीणों ने डाक बंगले से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली, जिसमें नारेबाजी के साथ रींगस को पंचायत समिति, सीकर को संभाग, नीमकाथाना को जिला और धीरजपुरा गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग उठाई गई।

सीकर में सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकाली।
सीकर में सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकाली।

ग्रामीणों का कहना है- रींगस को पंचायत समिति बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। हाल में सीएम भजनलाल शर्मा के सीकर दौरे के दौरान भी ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था। उस समय सीएम ने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लांपुवा पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र सिंह ने स्थानीय विधायक सुभाष मील पर मांग को नकारने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।

कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण।
कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण।

कांग्रेस नेता सांवर चौधरी ने कहा- परिसीमन नियमों के अनुसार 40 से अधिक ग्राम पंचायत और 2 लाख से ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र को पंचायत समिति बनाया जा सकता है। खंडेला विधानसभा में 52 ग्राम पंचायत और ढाई लाख से अधिक आबादी होने के बावजूद मांग अनसुनी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता कानूनी और सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

रैली में पंचायत समिति सदस्य उर्मिला घायल, सरपंच प्रतिनिधि चोमू पुरोहितान, सीताराम एचरा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि रींगस को पंचायत समिति बनाकर ही दम लेंगे।

Related Articles