सादुलपुर में सर्वसमाज ने निकाला मौन जुलूस:पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कड़ी कार्रवाई की मांग
सादुलपुर में सर्वसमाज ने निकाला मौन जुलूस:पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कड़ी कार्रवाई की मांग

सादुलपुर : सादुलपुर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए गुरुवार देर शाम सर्वसमाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश रामपुरा और भाजपा के दीपक शर्मा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा में सभी ने दो मिनट का मौन रखा। मृतकों को पुष्प अर्पित किए और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस घंटाघर तक पहुंचा। वहां लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आतंकी हमले का विरोध करते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया गया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।
कार्यक्रम में दिव्यांग अध्यक्ष मनोज पुनिया, किशन सांगवान, महेंद्र तंवर, चौथमल दर्जी, मारूति शर्मा, छगन सैनी, चिरंजीवी शर्मा, विष्णु पारीक समेत कई लोग मौजूद रहे। कांतीलाल गट्टानी, श्रीनिवास पारीक, इंदू कुमार गोस्वामी, बजरंग शर्मा और एडवोकेट पुष्पकांत शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।