चिड़ावा के वार्ड 39 और 21 में फैल रहा कचरा:8 महीने से डस्टबिन की मांग, स्थानीय बोले-नगरपालिका नहीं दे रहीं ध्यान
चिड़ावा के वार्ड 39 और 21 में फैल रहा कचरा:8 महीने से डस्टबिन की मांग, स्थानीय बोले-नगरपालिका नहीं दे रहीं ध्यान

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड संख्या 39 और 21 में स्थित पंडित गणेश नारायण रोड पर कचरापात्र नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग पंडित गणेश नारायण मंदिर की ओर जाता है। बोडिये कुएं के पास भी यही स्थिति है। वार्ड 39 के निवासी पुनीत लाटा ने बताया-पिछले 8 महीनों से नगरपालिका से कचरापात्र की मांग की जा रही है। कचरापात्र नहीं होने से यहां कचरे का ढेर लग जाता है। इससे राहगीरों को निकलने में परेशानी होती है। नगरपालिका के अधिकारी हर बार कचरे के डिब्बे लगाने का आश्वासन देकर टाल देते हैं।
विवेकानंद चौक के पास स्थित डॉक्टर ओमप्रकाश पचरंगिया मार्ग की स्थिति भी खराब है। यहां नगरपालिका ने नालियों की सफाई दो बार करवाई। मगर नाली से निकाला गया मलबा और कचरा अभी तक नहीं उठाया गया है। इससे बदबू फैल रही है। कचरा वापस नालियों में जा रहा है, जिससे नालियां फिर से जाम हो रही हैं।
लाटा का कहना है कि अगर वर्तमान में सर्वेक्षण कराया जाए तो सफाई के मामले में स्थिति शून्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब सभी मिलकर एक स्वच्छ चिड़ावा नहीं बना पा रहे हैं, तो स्वच्छ भारत का सपना कैसे पूरा होगा। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका प्रशासन से इस समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की है।