[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महन्त काहन्ड़दास की 389वीं पुण्यतिथि पर भजन एवं भंडारे का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महन्त काहन्ड़दास की 389वीं पुण्यतिथि पर भजन एवं भंडारे का आयोजन

महन्त काहन्ड़दास की 389वीं पुण्यतिथि पर भजन एवं भंडारे का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के जसरापुर गांव में महंत काहन्ड़दास दादू की 389वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में भजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। महन्त विजयदास महाराज के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री जयेर दादू दयाल मंदिर व श्री दादू दयाल गौ सेवा समिति ग्राम जसरापुर व ग्राम वासियों के जन सहयोग से भव्य आयोजन हुआ।महंत विजय दास महाराज ने बताया कि महंत की समाधि एवं चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना कर भोग लगाने के पश्चात भंडारे का शुभारंभ हुआ। दुर दराज से आए महंत, साधु, संत, महात्माओं एवं ग्रामीणों ने अंगद में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

मोहनलाल महरिया एंड पार्टी के गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महंत जसवंत दास महाराज, महेंद्र राम अवतार दास महाराज, रघुवीर दास महाराज, डॉक्टर जगत, केदार खींची, राधेश्याम जांगिड़, अजय शास्त्री, मनीष सैनी, मुकेश, ढ़ोला सिंह राजपूत, भालर सिंह, पीयूष शर्मा, राजेश जलेंन्द्रा, सतीश हलवाई, पिन्कू सैनी, मदन सिंह निर्वाण सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

Related Articles