भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ के मिट्ठू का धर्मशाला में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर धर्मशाला को भव्य रूप से सजाया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालवास धाम से पधारे संत चंद्रमादास महाराज रहे। उनका पारंपरिक साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस वर्ष के आयोजन में पहले पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण शुरू में भावुक हो उठा।
कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इनमें ठाकुर आनंद सिंह, एडवोकेट अश्विनी महर्षि, विश्वनाथ जोशी, नरोत्तम शर्मा, सज्जन जोशी, पवन शर्मा, सुभाष भुत, मुरारी लाल इंदौरिया, अनिल पारीक, हरीश हिंदुस्तानी, महेश चौधरी, पंडित राजेश शर्मा, संजय शर्मा, अजय रुथला, पंडित शंकर लाल शर्मा, महेश शर्मा, सुनील सामर, गौतम खंडेलवाल, चंडी प्रसाद कौशिक, ईश्वर पुरोहित, रमेश सुंदरिया, रमाकांत सांमरा, रामस्वरूप बासोतिया, हीरालाल मिश्रा, डॉ. जगदीश पारीक, भूपेश पारीक और ओम प्रकाश सराफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में परशुराम जी के आदर्शों और उनके योगदान पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला तथा युवाओं को उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।