झुंझुनूं DIG ने कर्मचारी के रिटायरमेंट पर स्कॉर्पियो चलाई:सेवानिवृति के कार्यक्रम में SUV में बैठा कर घर तक छोड़ा; बोले- उनका योगदान सराहनीय
झुंझुनूं DIG ने कर्मचारी के रिटायरमेंट पर स्कॉर्पियो चलाई:सेवानिवृति के कार्यक्रम में SUV में बैठा कर घर तक छोड़ा; बोले- उनका योगदान सराहनीय

झुंझुनूं : झुंझुनूं डीआईजी शरद चौधरी ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। पुलिस कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर अपने स्वयं की गाड़ी में बैठाकर उसके घर छोड़ा। पुलिस विभाग में अपनी लंबी सेवाएं देने के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ओमप्रकाश आज सेवानिवृत्त हो गए।


DIG घर तक छोड़ कर आए
उप महानिरीक्षक पुलिस शरद चौधरी ने मिसाल पेश करते हुए अपनी सरकारी गाड़ी चलाकर ओमप्रकाश को उनके घर तक छोड़ा। ओमप्रकाश ने पुलिस विभाग में 28 वर्षों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं दीं। उनकी सेवानिवृत्ति पर पुलिस विभाग में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें डीआईजी शरद चौधरी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीआईजी चौधरी ने अपने संबोधन में ओमप्रकाश के योगदान की सराहना की। उन्होंने डीआईजी शरद चौधरी और पूरे पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल के दौरान मिले स्नेह और समर्थन को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि डीआईजी द्वारा स्वयं घर तक छोड़ने का यह सम्मान उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।