स-स्नेह भोजन वितरण
स-स्नेह भोजन वितरण

झुंझुनूं : मंगलवार को सांय 7:00 बजे से अन्नपूर्णा रसोई रेन बसेरा नगर परिषद झुंझुनूं में महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं केन्द्र द्वारा एवं हरि कुमावत के सौजन्य से सूर्यांक पुत्र हरि कुमावत के जन्मदिन के अवसर पर 100 लोगों को निःशुल्क स-स्नेह भोजन कराया गया तथा मिठाई भी बांटी गई। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दड़िया ने सूर्याक को आशीर्वाद दिया तथा इस नेक कार्य के लिए इस हरि कुमावत एवं मनीषा कुमावत को साधुवाद दिया। इस मौके पर कार्यक्रम में जाकिर अली सिद्दीकी, पुष्कर दत्त जांगिड़, राजेंद्र सिंह भाटी आदि उपस्थित थे।