भारत की जनवादी नौजवान सभा(DYFI) जिला कमेटी, झुंझुनूं व स्टूडेंड फेडरेसन ऑफ़ इंडिया (SFI) जिला कमेटी झुंझुनूं
भारत की जनवादी नौजवान सभा(DYFI) जिला कमेटी, झुंझुनूं व स्टूडेंड फेडरेसन ऑफ़ इंडिया (SFI) जिला कमेटी झुंझुनूं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी झुंझुनूं व स्टूडेंट् फेडरेसन ऑफ़ इंडिया ने जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर व आशीष पचार के नेतृत्व मे डंपर यूनियन के धरने को दिया समर्थन। DYFI जिला महासचिव योगेश कटारिया ने बताया की DTO ऑफिस के बाहर अपने डंपर की निरस्त की गई R.C. की बहाली और अपनी मनमर्जी पूर्वक काटे गए e- रवाना चलानो को निरस्त करने की मांग को लेकर डंपर यूनियन द्वारा दिए जा रहे धरने को अपना समर्थन दिया और अपना -अपना समर्थन पत्र यूनियन के पदाधिकारीयों को सौंपा साथ ही दोनों संगठन के पदाधिकारीयों ने यूनियन को इस बात के लिए आशवस्त किया की हम आपकी इस हक की लड़ाई मे आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आपके साथ लड़ेगे और डंपर मालिको और चालकों को न्याय दिलाया जायेगा। धरने को DYFI जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर, SFI जिलाध्यक्ष आशीष पचार, माकपा नेता महिपाल पूनिया, SFI पूर्व जिलाध्यक्ष अनीश धायल, पूर्व जिला महासचिव सचिन चोपडा, छात्रसंघ महासचिव साहिल कुरैशी, DYFI तहसील अध्यक्ष अजहरुद्दीन गहलोत, SFI तहसील सचिव अमित सिंह शेखावत, DYFI के साहिल खान इत्यादि ने संबोधित किया तथा सैकड़ो DYFI और SFI कार्यकर्त्ता शामिल हुए।