[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हम सब मिलकर राजस्थान की प्रत्येक महिला व बच्चे को सुपोषित बनाएं : आर्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हम सब मिलकर राजस्थान की प्रत्येक महिला व बच्चे को सुपोषित बनाएं : आर्य

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने “सप्तम पोषण पखवाड़ा“ के समापन समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पर्यवेक्षक, ब्लॉक कॉर्डिनेटर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला प्रमुख वंदना आर्य के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पेंशनर समाज भवन में “सप्तम पोषण पखवाड़ा“ का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला प्रमुख आर्य ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा-2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पर्यवेक्षक, ब्लॉक कॉर्डिनेटर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि सरकार के पोषण मिशन को जमीन पर उतारने में आप सभी कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता और सेवा भावना प्रेरणादायक है। राज्य सरकार के नेतृत्व में हम सब मिलकर राजस्थान की प्रत्येक महिला व बच्चे को सुपोषित बनाएं। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए हम सभी अपना योगदान दें।

आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों तथा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित की गई गतिविधियों की जानकारी साझा की। गौरतलब है कि राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा-2025 में राजस्थान ने सम्पूर्ण देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा चूरू जिला सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने थीम आधारित गतिविधियों के अनुसार रंगोली बनाई तथा पोषण आधारित रेसीपी का प्रदर्शन किया।

इस दौरान सीडीपीओ सीमा गहलोत, चन्द्रकला शर्मा, सरोज नायक, संस्थापन अधिकारी पवन कुमार शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कर्णपाल सिंह, वरिष्ठ सहायक निखिल कुमार महर्षि, पीएमएमवीवाई प्रभारी कपिल शर्मा, जिला समन्वयक मुस्तकीम खान, माया सरावग आदि उपस्थित थे। महिला पर्यवेक्षक शीतल बत्रा एवं कंचन शर्मा ने संचालन किया।

Related Articles