शिक्षाविद् स्व: जमनाघर कल्ला की याद में उनके पुत्र द्वारा आम जन के लिये की ठंडे पानी की व्यवस्था
शिक्षाविद् स्व: जमनाघर कल्ला की याद में उनके पुत्र द्वारा आम जन के लिये की ठंडे पानी की व्यवस्था

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : भीषण गर्मी के चलते राहगीरों व आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से चूरू जिला मुख्यालय के गढ़ परिसर के आगे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एडवोकेट सुरेश कुमार कल्ला की ओर से अपने पिताजी शिक्षाविद स्व: जमनाघर कल्ला की याद में ठण्डे पानी की गर्मी के मोसम में नियमित व्यवस्था की गई।इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एडवोकेट सुरेश कुमार कल्ला, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सद्दाम हुसैन, पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट सुनील मेघवाल झारिया, एडवोकेट सुरेंद्र बागड़ी, हिमांशु स्वामी, राजकुमार जैन, भानु सोनी, गोरव बजाज, अल्ताफ रंगरेज, समीर खान गोड़ इत्यादि उपस्थित रहे।