सरदारशहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई:दुकानदारों ने स्वयं हटाए, नगरपरिषद ने JCB से तोड़ी अवैध चौकियां
सरदारशहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई:दुकानदारों ने स्वयं हटाए, नगरपरिषद ने JCB से तोड़ी अवैध चौकियां

सरदारशहर : सरदारशहर नगरपरिषद ने बुधवार को शहर में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। राज वाले कुएं से कच्चा बस स्टैंड तक की कार्रवाई में कई दुकानदारों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लिया। कुछ दुकानदारों द्वारा बनाई गई अवैध चौकियों को JCB से तोड़ा गया। नगरपरिषद को पिछले कई दिनों से मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं।
सभापति चौधरी ने बताया कि पिछले 15 दिनों से दुकानदारों को समझाइश दी जा रही थी। अतिक्रमण हटने से राजकीय उपजिला अस्पताल जाने वाली एम्बुलेंस और अन्य वाहनों को राहत मिलेगी।
नगरपरिषद का अभियान आगे भी जारी रहेगा। सूर्य मंदिर से बीकानेर रोड पांच भाई चौक तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इसके बाद लेडिज मार्केट, सब्जी मंडी, शिव मार्केट और रेलवे स्टेशन पर चिह्नित अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे। सभापति ने व्यापारियों से अपील की है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें और भविष्य में दुकान के आगे अतिक्रमण न करें।