रींगस में स्थायी रोडवेज बस स्टैंड की मांग:डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भेजा पत्र, कहा-हजारों श्रद्धालु देशभर से आते हैं
रींगस में स्थायी रोडवेज बस स्टैंड की मांग:डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को भेजा पत्र, कहा-हजारों श्रद्धालु देशभर से आते हैं

रींगस : रींगस में स्थायी रोडवेज बस स्टैंड की मांग को लेकर नगर विकास परिषद ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा को पत्र भेजा है। रींगस राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित है। यह रेलवे जंक्शन उत्तर पश्चिमी रेलवे में जयपुर और रेवाड़ी के बाद तीसरे स्थान पर है। रींगस रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों यात्री और श्रद्धालु देश भर से आते हैं। खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी, जीण माताजी और लोक देवता भैरू बाबा जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु रींगस होकर गुजरते हैं। मगर स्थाई बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
परिषद ने श्रद्धालुओं और आसपास के गांवों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्थाई बस स्टैंड की मांग की है। इससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और रोडवेज की आय में भी वृद्धि होगी। ज्ञापन की प्रतियां जिला प्रभारी मंत्री संजय शर्मा, विधायक सुभाष मील खंडेला, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार और डिपो मैनेजर सीकर को भी भेजी गई हैं। परिषद अध्यक्ष रामवतार कुमावत, सलाहकार एडवोकेट आत्माराम बाहेती, सचिव वैद्य अशोक शर्मा और कोषाध्यक्ष राम निरंजन बधालका सहित अन्य पदाधिकारियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।