[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

त्रिलोकपुरा में गोमावाली को जोड़ने का विरोध:ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, बोले- न सीमाएं जुड़ती हैं, न यातायात की सुविधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

त्रिलोकपुरा में गोमावाली को जोड़ने का विरोध:ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, बोले- न सीमाएं जुड़ती हैं, न यातायात की सुविधा

त्रिलोकपुरा में गोमावाली को जोड़ने का विरोध:ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, बोले- न सीमाएं जुड़ती हैं, न यातायात की सुविधा

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में नवसर्जित ग्राम पंचायत त्रिलोकपुरा में गोमावाली गांव को शामिल करने का विरोध हो रहा है। गोमावाली के ग्रामीणों ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने पंचायत समिति श्रीमाधोपुर में त्रिलोकपुरा को नई ग्राम पंचायत बनाने का प्रारूप जारी किया है। इस प्रारूप में टीकमनगर, सालावाली और गोमावाली को शामिल किया गया है।

ग्रामीणों ने तीन मुख्य आपत्तियां दर्ज कराई हैं। गोमावाली की राजस्व सीमा नवसर्जित ग्राम पंचायत त्रिलोकपुरा के किसी भी गांव से नहीं जुड़ती। त्रिलोकपुरा से गोमावाली की दूरी 6 किलोमीटर से अधिक है। यहां तक पहुंचने के लिए कोई नियमित यातायात सुविधा नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अधिकतर लोग इस विलय के विरोध में हैं। उन्होंने एसडीएम से गोमावाली को त्रिलोकपुरा ग्राम पंचायत में शामिल न करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संयोग भावरिया, हीराराम, गोविंद राम, गणपतराम जीतरवाल, अर्जुन जीतरवाल, हेमंत भावरिया, नाथूराम, रतनलाल, मोहनलाल फौजी, एडवोकेट सुनील, रोशनलाल, बबलू भावरिया और बबलू ढेबाणा समेत कई ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles