पुलिस से उलझने पर 5 युवक गिरफ्तार:बीयर बार की चेकिंग के दौरान हुआ विवाद, पिता से झगड़ा करने का आरोपी भी धरा
पुलिस से उलझने पर 5 युवक गिरफ्तार:बीयर बार की चेकिंग के दौरान हुआ विवाद, पिता से झगड़ा करने का आरोपी भी धरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस से उलझने के कारण छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना के एसआई रामशरण के अनुसार, जम्मू के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शहर में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन रोड स्थित एक बीयर बार की चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ करनी चाही। इस पर मैनेजर और वहां मौजूद लोग पुलिस से उलझने लगे। पुलिस की समझाइश के बावजूद वे लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो गए।
पुलिस ने बीयर बार से खांसोली निवासी प्रकाश मेघवाल, मंगला कॉलोनी निवासी प्रेम कुमार, मेलुसर निवासी गुलाबसिंह पंवार और नरेश सोनगरा तथा पीथीसर निवासी सलीम खान को गिरफ्तार किया। इसी दौरान अगुना मोहल्ला में पिता से झगड़ा करने के कारण आरिफ को भी गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार युवकों का डीबी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद उन्हें एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है।