नानुवाली बावड़ी में हाईवे निर्माण से आफत: धूल और जाम से परेशान हुए लोग, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
नानुवाली बावड़ी में हाईवे निर्माण से आफत: धूल और जाम से परेशान हुए लोग, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के नानुवाली बावड़ी में स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य स्थानीय लोगों के लिए समस्या बन गया है। नानूवाली बावड़ी में जाने वाला मुख्य मार्ग बंद होने से लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों को करीब 5 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समाजिक कार्यकर्ता एव व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक सैनी ने बताया कि ठेका कंपनी लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। सड़क खुदाई के बाद उचित योजना नहीं बनाई गई है। दिन भर धूल के गुब्बारे उठते रहते हैं और धूल रोकने के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। इससे दुकानदारों को दिनभर धूल से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दुकानदारों का सामान भी खराब हो जाता है सब्जियों पर धूल जम जाती है।सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। रात में जाम के कारण एम्बुलेंस और अन्य वाहनों को दो घंटे तक रुकना पड़ा। दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिससे वाहन चालकों को लम्बा इंतजार करना पड़ता है।व्यापार मंडल की मांग है कि पहले एक तरफ का निर्माण पूरा किया जाए, इसके बाद दूसरी तरफ का काम शुरू हो। नियमित रूप से पानी का छिड़काव भी किया जाए। व्यापारियों ने समस्या के समाधान न होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।इस मौके पर रामवतार सैनी, बद्री प्रसाद सैनी, जेपी सैनी समेत कई स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है और समाधान की मांग की है। वे चाहते हैं कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो और लोगों को परेशानी से मुक्ति मिले।