ग्राम दूधवा में धुमधाम से मनाया भगवान परशु राम जन्मोत्सव
ग्राम दूधवा में धुमधाम से मनाया भगवान परशु राम जन्मोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : विप्र महा संघ सेवा समिति ब्लॉक खेतड़ी के अध्यक्ष डॉ ताराचंद शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार 29 मई को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया,सर्वप्रथम भगवान परशुराम के छायाचित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर मंगल आरती की गई। और भगवान परशुराम को प्रसाद का भोग लगाकर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया । इसके बाद पहलगाम आन्तकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विप्र महासभा सेवा समिति के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ ताराचंद शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार थे उन्होंने असत्य पर सत्य की विजय के लिए अवतार लिया कार्यक्रम में बुधराम शर्मा लीलाधर शर्मा प्रदीप सुरोलिया राधेश्याम शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुधराम शर्मा कोषाध्यक्ष लीलाधर शर्मा ओम प्रकाश शर्मा राधेश्याम शर्मा सीहोड प्रदीप सुरोलिया अध्यक्ष ब्राह्मण समाज खेतड़ी शहर मातादीन शर्मा रामकिशन शर्मा संजय शर्मा फूलचंद शर्मा महिपाल शर्मा भानु प्रकाश दिनेश कुमार प्रदीप कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।