[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धार्मिक स्थल की दीवारों पर आपत्तिजनक लेखन का मामला:झांझोत में आरोपी की जानकारी देने पर अब मिलेगा 20 हजार का इनाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

धार्मिक स्थल की दीवारों पर आपत्तिजनक लेखन का मामला:झांझोत में आरोपी की जानकारी देने पर अब मिलेगा 20 हजार का इनाम

धार्मिक स्थल की दीवारों पर आपत्तिजनक लेखन का मामला:झांझोत में आरोपी की जानकारी देने पर अब मिलेगा 20 हजार का इनाम

चिड़ावा : चिड़ावा में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है। झांझोत गांव में 24 मार्च 2025 को स्थानीय निवासी प्यारेलाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि झांझोत से खुड़ोत मार्ग पर स्थित औषधालय से बिसादादा मंदिर तक की दीवारों पर अज्ञात लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीमों का गठन किया है। टीमें अलग-अलग स्तर पर सुराग जुटा रही हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने 2 अप्रैल को आरोपियों की सूचना देने वालों के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

अब पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें, ताकि दोषियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Related Articles