चिड़ावा में सप्त ऋषि कवि सम्मेलन का आयोजन:पुलवामा शहीदों और साहित्यकार डॉ. पचरंगिया को श्रद्धांजलि, देशभर के कवियों ने बिखेरी काव्य की छटा
चिड़ावा में सप्त ऋषि कवि सम्मेलन का आयोजन:पुलवामा शहीदों और साहित्यकार डॉ. पचरंगिया को श्रद्धांजलि, देशभर के कवियों ने बिखेरी काव्य की छटा

चिड़ावा : महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष चिड़ावा के तत्वावधान में सोमवार शाम नगरपालिका के सामने स्थित डॉ. कुसुम लता हॉस्पिटल कैंपस में कवि सम्मेलन ‘सप्त ऋषि’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एलके शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और विश्व की पांच हजार साहित्यिक हस्तियों में शुमार रहे महामहोपाध्याय डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की स्मृति को को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें उज्जैन से निशा पंडित, जोधपुर से सुभाष चंद्र ‘सुरीला’, जयपुर से वेद दाधीच, गजल सम्राट रमेश राही, नगेंद्र ‘निकुंज’ और राजस्थान की लोकप्रिय कवयित्री पूजा शर्मा आदि ने काव्य प्रस्तुति देकर श्रोताओं को देर रात तक रुकने को मजबूर कर दिया। साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश स्मृति संस्थान के संरक्षक वाणीभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने कविता के माध्यम से साहित्यकार पचरंगिया के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एलके शर्मा ने किया।

इस अवसर पर साहित्यकार पुरुषोत्तम जोशी ‘परसा’ का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद संतोष अहलावत के पति शिक्षाविद सुरेन्द्र अहलावत, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, एसडीएम डॉक्टर नरेश सोनी, सिंघाना नपा अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, सांख्यिकी अधिकारी रण सिंह, राजस्थान शिक्षण संस्थान की चेयरपर्सन नीतिका थालोर, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, समाजसेवी शीशराम हलवाई और समाजसेवी हुक्मीचंद/संतोष देवी लांबीवाला, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पवन शर्मा नवहाल, श्री राम ग्रुप के अध्यक्ष नवीन सोनी, शिक्षाविद प्रमोदिनी दुबे, कहानीकार श्याम जांगिड़ आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर साहित्यकार राजेश कमाल, विनोद कुमार शर्मा, शिक्षाविद प्रदीप मोदी, डॉ उमेश शर्मा, प्रदीप सोनी, कविता सोनी, बीएल शर्मा, अजय चौमाल, पंडित नरेश जोशी, आशु स्वामी, मनोज स्वामी, सुनीता शर्मा, सुमिता शर्मा, चंदन शर्मा, अनुज शर्मा, पिनांक शर्मा, डॉ इंदु – प्रकाश शर्मा, रिंकू शर्मा, आबिदा खान, देवेंद्र वर्मा, देवानंद चौधरी, सज्जन गोदारा, प्रणय – स्वाति गुप्ता, सीपी कुलश्रेष्ठ सहित बड़ी संख्या में काव्य प्रेमी मौजूद रहे।