दो सगे भाइयों पर महिला से रेप का आरोप:पीड़िता बोली- लूटपाट भी की, कमरे में बंद कर भागे
दो सगे भाइयों पर महिला से रेप का आरोप:पीड़िता बोली- लूटपाट भी की, कमरे में बंद कर भागे

झुंझुनूं : हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली एक महिला ने दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों पर गैंगरेप और लूटपाट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसे और उसकी देवरानी को बंधक बनाकर मारपीट की, उसकी देवरानी को खेत में ले जाकर रेप किया और घर से नकदी व जेवरात लूट लिए। मामला झुंझनूं के बगड़ थाना इलाके का है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया- मैं अपनी देवरानी के साथ बगड थाना इलाके (झुंझुनूं) के एक गांव में एक कुएं पर रहती हूं। खेती का काम करती हूं। 26 अप्रैल 2025 (शनिवार) की रात करीब 11 बजे दो सगे भाई और कुछ अन्य लोगों के साथ कुएं पर आए। आरोपियों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
उस समय घर पर मैं और उसकी देवरानी और का भाई मौजूद थे। आरोपी के पास दो पिस्तौल थीं, जिन्हें वह बार-बार दिखाकर धमका रहा था। हमले में चेहरे और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया- आरोपियों ने देवरानी के साथ मारपीट की और उसे जबरदस्ती खेत में ले गए। दोनों ने मिलकर देवरानी के साथ रेप किया और पेट पर वार किए।
कमरे में बंद कर नकदी और जेवरात लूटे
पीड़िता के अनुसार- रेप करने के बाद आरोपी वापस आए और हमारे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने घर में रखे 40 हजार रुपए नकद, एक सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के बाले और एक जोड़ी चांदी की पाजेब लूट लिए।
घटना के बाद आरोपी सुबह करीब 4 बजे मौके से फरार हो गए। इसके बाद मकान मालिक ने आकर उन्हें कमरे से बाहर निकाला। शिकायत पर बगड थाना पुलिस ने गैंगरेप, लूटपाट, मारपीट और बंधक बनाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।