सवाई बलवानिया में खेतों का रास्ता बंद करने का मामला:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, 1 मई को सीओ ऑफिस घेराव की चेतावनी
सवाई बलवानिया में खेतों का रास्ता बंद करने का मामला:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, 1 मई को सीओ ऑफिस घेराव की चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर में सवाई बलवानिया गांव के खेतों का रास्ता बंद करने के मामले में नया मोड़ आया है। विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विकास मंच के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि मामला डेढ़ सौ खेतों के रास्ते का है, जिसे जोहड़ पायतन पर सुरेंद्र सर्राफ ने बंद कर दिया था।
इससे अनुसूचित जाति और सवर्ण जाति के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि सुरेंद्र सर्राफ ने उन पर दबाव बनाने के लिए मजदूर सीताराम के नाम से झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। दूसरी तरफ, रामचंद्र मेघवाल और उनके भाई जब अपनी गाय के साथ खेत जा रहे थे, तब प्रहलाद सर्राफ और गोविंद प्रजापत ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और जातिसूचक गालियां दीं। इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज है।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान सीओ सरदारशहर, प्रहलाद सर्राफ और अन्य उच्च अधिकारियों के दबाव में आकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। इस कार्रवाई से सवाई ग्राम पंचायत, सरदारशहर विकास मंच और आसपास के गांवों के लोग नाराज हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम डॉ.दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है।