भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने टीना कल्याण किया सम्मानित
भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने टीना कल्याण किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : पुरोहित की ढाणी की टीना कल्याण ने रच कर दिखाया । पुरोहित की ढाणी की लाडली टीना कल्याण सुपुत्री राजेंद्र कुमार कल्याण ने UPSC परीक्षा में 324 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया । उनकी इस उपलब्धि से पूरे नवलगढ़ ओर झुंझुनूं जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने उनको बाबा साहब की फोटो देकर उनको सम्मानित किया। टीना कल्याण ने यह साबित कर दिखाया कि कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। रोहित मेघवाल ( भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ) ने बताया शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा। इस अवसर पर अनिल हटवाल महासचिव भीम आर्मी एवं नरसिंह राव गुजराती, इंद्राज सोगण (तहसील अध्यक्ष) नवलगढ़ एवं विजय वाल्मीकि पार्षद नवलगढ़ गजेन्द्र खेसरवाल, सुनील माहिच, सुधीर मेघवाल (अनिल सोगण भीम आर्मी नगर मंडल उपाध्यक्ष नवलगढ़) सभी ने उनको बधाई दी।