शिमला गांव में मिलेगा शुद्ध पानी, पिता की याद में पुत्रों ने लगाया वाटर कूलर
पर्यावरण प्रेमी मनोज घुमरिया ने किया वाटर कूलर का उद्घाटन

शिमला : खेतड़ी उपखंड के शिमला ग्राम में पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी मनोज घुमरिया के द्वारा वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया। पिता की याद में पुत्रों ने लगाया वाटर कूलर। खेमचंद कुमावत व महिपाल कुमावत के पिताजी महा सिंह की याद में वाटर कूलर लगाया गया। जिसका उद्घाटन मनोज घुमरिया के द्वारा किया गया। वाटर कुलर लग जाने से राहगीरों को ठंडा पानी मिल सकेगा। इस मौके पर कंवर सिंह, राजवीर,यादव, ईश्वर यादव, सुभाष यादव, महिपाल कुमावत, शीशराम ठेकेदार, दाताराम, मामचंद, भवानी शंकर शर्मा, नरेश यादव, सुभाष यादव, राजेंद्र, सुरज्ञान कुमावत, श्रीराम कुमावत, सतपाल, कैप्टन नरेश यादव, इंद्रजीत यादव सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।