मार्शल जीप में आग लगने से जिंदा जला युवक:मिट्टी डालकर लोगों ने बुझाई आग, गाड़ी के अंदर मिला शव
मार्शल जीप में आग लगने से जिंदा जला युवक:मिट्टी डालकर लोगों ने बुझाई आग, गाड़ी के अंदर मिला शव

फतेहपुर : कच्चे रास्ते पर मार्शल जीप में अचानक आग लगने से युवक की जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने के बाद शव मिलने पर हड़कंप मच गया। हालांकि, आग के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना फतेहपुर (सीकर) के बलोद भाखरा और नबीपुरा गांव के बीच रविवार दोपहर 2 बजे हुई।

लोगों ने मिट्टी डालकर बुझाई आग
जानकारी के अनुसार बागडोदा गांव का रहने वाला नटवर (32), पुत्र समर सिंह राजपूत की गाड़ी में नबीपुरा गांव के पास आग लग गई। गाड़ी में आग देख बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। संसाधनों की कमी के कारण मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

आग बुझने के बाद दिखा शव
आग बुझने के बाद जब लोगों ने गाड़ी के अंदर देखा, तो युवक का जला हुआ शव मिला। इसके बाद फतेहपुर सदर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं दमकल भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरी तरह से बुझ चुकी थी। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका।
नटवर भवन निर्माण का ठेकेदारी का काम करता था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। उसकी मां गृहिणी हैं और वह शादीशुदा था।