विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज का आक्रोश प्रदर्शन, पहलगाम हमले के विरोध में निकला गुस्सा
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज का आक्रोश प्रदर्शन, पहलगाम हमले के विरोध में निकला गुस्सा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को नवलगढ़ के गणेश चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज की ओर से आक्रोश प्रदर्शन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया है। इस नृशंस कृत्य के विरोध में उपस्थित जनसमूह ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत सरकार से आतंकवादियों तथा साजिशकर्ताओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की।
सभा को दीनानाथ रूंथला, रामकुमार सिंह राठौड़, चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी, विष्णुकांत रूंथला, मातृशक्ति संयोजिका अनिता कुमावत, श्रीकांत मुरारका, फूलचंद सैनी, महेश मिश्रा और महेश चौधरी ने संबोधित किया। वक्ताओं ने देश में जातिगत भेदभाव भुलाकर समस्त हिंदू समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन गोविंद मिश्रा ने किया, जबकि पवन शर्मा ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय श्रीराम जैसे जोशीले नारों से माहौल को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह जाखल, संघ चालक विश्वनाथ जोशी, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी, मंत्री सुरेश कुमावत, सह मंत्री अनिल बिरोलिया, सामाजिक समरसता प्रमुख अजय रूंथला, हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष मोहन लाल चुड़ीवाल, प्रो. गिरधारी लाल, हरिराम सैनी, पंकज सैनी, सत्यनारायण पाटोदिया, कपड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष मुरारी लाल सुंदरिया, दीपचंद पंवार, शिवरतन मुरारका, कृष्ण गोपाल जोशी, मेजर डी.पी. शर्मा, श्रीकांत पारीक, अरुण शर्मा, बाबूलाल चेजारा, शंकरलाल गुर्जर, अजय नागौरा, प्रवीण बासोतिया, पंकज शाह, केतन शर्मा, सुनील सांभरा, रमेश माहिच सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लोगों में गुस्सा और आक्रोश साफ झलक रहा था। सभी ने एक स्वर में सरकार से ठोस कार्रवाई और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की पुरज़ोर मांग की। यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सामाजिक एकता और आतंक के खिलाफ जनभावना का प्रतीक बन गया