जेजेटी यूनिवर्सिटी में मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले
जेजेटी यूनिवर्सिटी में मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मिनी गोल्फ टूर्नामेंट 2024-25 के दूसरे दिन भी हुए रोचक मुकाबले। आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की टूर्नामेंट में कुल 31 यूनिवर्सिटी के 410 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जानकारी देते हुए बताया की पुरुष के वर्ग स्ट्रोक इवेंट के टीम इवेंट में के.ऐन. मोदी यूनिवर्सिटी, टोंक, राष्ट्रदूत टुकड़ोजी महाराज यूनिवर्सिटी, नागपूर, प्रताप यूनिवर्सिटी, जयपुर देशभगत यूनिवर्सिटी गोविंदगढ़, कुमाऊं यूनिवर्सिटी, नैनीताल आगे चल रहे हैं।
महिला वर्ग के स्ट्रोक इवेंट के टीम इवेंट में कुमाऊँ यूनिवर्सिटी, नैनिताल, देवी अहिल्या विद्यापीठ इंदोर, गोंडवाना यूनिवर्सिटी गढ़चिरौली, आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपूर, केबीसी यूनिवर्सिटी, जलगांव आगे चल रहे हैं।
सिंगल इवेंट के में पुरुष वर्ग में जयेश कुडालिया, सुमित कुमार, सौरभ भिसे, संतोष तांदळे, दीपक भट, आयुष्य चौधरी आगे चल रहे हैं। सिंगल इवेंट के महिला वर्ग में अनिता, मोनिका पवार, प्रांजली सुरजुसे, खुषी शाहू, सृष्टी विसपुते, रसिका मस्के आगे चल रही हैं।
यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला के मार्गदर्शन में चैंपियनशिप का आयोजन जेजेटी यूनिवर्सिटी के खेल मैदान पर किया जा रहा है।कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार, मुख्य वित अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव व चैंपियनशिप के आयोजन सचिव , मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ सूरज सिंह येवताकर, टेक्निकल कमेटी चेयरमैन राजेश शेंडेकर व रेफरी बोर्ड चेयरमैन श्रीराम धर्माधिकारी सहित खिलाड़ी मौजूद थे।