नीमकाथाना ग्राम पंचायत जांटाला का पुनर्गठन:डूगरवास के साथ मिलाकर नई पंचायत बनाई, ग्रामीणों ने जताई खुशी
नीमकाथाना ग्राम पंचायत जांटाला का पुनर्गठन:डूगरवास के साथ मिलाकर नई पंचायत बनाई, ग्रामीणों ने जताई खुशी

नीमकाथाना : नीमकाथाना राजस्व ग्राम डूंगरवास और जांटाला को मिलाकर नई ग्राम पंचायत जांटाला का गठन किया गया है। डूंगरवास के सभी निवासियों ने इस नवगठित पंचायत में शामिल होने पर अपनी सहमति जताई है। पहले डूंगरवास, ग्राम पंचायत नाथा की नांगल का हिस्सा था। वहां से आने-जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें नाथा की नांगल से अलग करके जांटाला पंचायत में शामिल किए जाने से बेहद खुशी है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि बिना किसी आपत्ति के डूंगरवास को नवगठित ग्राम पंचायत जांटाला में ही रखा जाए।