ढाणी मोजी ग्राम पंचायत के दनदरेउ राम सिंह के ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया
ढाणी मोजी ग्राम पंचायत के दनदरेउ राम सिंह के ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के नजदीक ढाणी मोजी ग्राम पंचायत के दन्दरेउ रामसिंह के ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ग्राम पंचायत राज्व ग्राम दन्दरेउ को ढाणी मोजी पंचायत में यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र श्योराण ने बताया कि इसे दन्दरेउ मोहनसिंह में जोड़ दिया गया है जिससे की ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इसकी दुरी लगभग 5 किलोमिटर है और वहां तक पहुचने का कोई सीधा रास्ता भी नही है। जिससे आम ग्रामीणजन को अपने सरकारी कार्यो के लिए पहुचने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि वर्तमान में स्थित इस पंचायत की दुरी मात्र 100 मीटर है और वहां इस क्षैत्र के ग्रामीणो का आवागमन सुगम है इसलिए जिला कलेक्टर से आज ग्रामीणो के साथ मिलकर इसे यथावत रखने की मांग की है। जिसपर जिला कलेक्टर ने सकारात्मक निर्णय करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संदीप, प्रभूसिंह, रतनसिंह, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अमरसिंह, राजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, कल्याण सिंह, रतनसिंह, सत्यवीर सिंह सहित अनेक गा्रमीण प्रतिनिधि उपस्थित रहे।