पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दादी मां को दी श्रद्धांजलि
पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दादी मां को दी श्रद्धांजलि

सूरजगढ़ : शिक्षक कवि एवं भामाशाह प्रेरक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक डॉक्टर अनिल शर्मा अनमोल द्वारा अपनी दादी मां की 25 वीं पुण्यतिथि पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर छतरियों स्थित विद्यालय के शिवालय मे सेवानिवृत्त शिक्षक मातादीन जांगिड़ के सानिध्य में तथा मुक्तिधाम के पास स्थित गोगाजी का टीला में गोपाल दास महाराज की देखरेख में परिंडे लगाए गए तथा गाइड को भी परिंडे वितरित किए गए ।इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी सज्जन अग्रवाल, वाइस प्रिंसिपल मंजू ठोलिया, गाइड प्रभारी मनीषा सैनी, डॉ. अनिल कुमार शर्मा अनमोल, समाजसेवी मनोहर लाल जांगिड़ सहित बालिका विद्यालय की गाइड उपस्थित रही।