सेन जयंती समारोह पर सेठानी जोहडे पर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला
सेन जयंती समारोह पर सेठानी जोहडे पर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर सैन जयंती समारोह में सेठाणी जोहड़ पर सैन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रूद्र इलवेन ने जीता। रोमांचक मुकाबले में रूद्र इलवेन के कप्तान रवि सैन ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिये। रूद्र इलेवन के घनष्याम तंवर ने 25 रनांे की शानदार पारी खेलते हुए तीन विकेट लिये। सेन सेवा समिति अध्यक्ष राजेष रक्षक ने बताया कि सैन क्रिकेट प्रिमीयर लिग का फाइनल मुकाबला रूद्र इलेवन और रक्षक इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें रूद्र इलेवन की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 127 रन बनाये। जिनमें सूर्य वर्मा 18 रनों की तूफानी पारी खेली। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रक्षक इलेवन 93 रनों सिमट गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजेष रक्षक ने 30 रन, कपिल व गणेष रक्षक ने 12-12 रन बनाये। रक्षक इलेवन के दीपांषु रक्षक ने चार विकेट और कृष्ण रक्षक ने तीन विकेट लिये। सैन समाज चूरू के अध्यक्ष राजेश रक्षक ने बताया की सैन समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेता टीम व उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को सैन जयंती समारोह में सम्मानित किया जायेगा। सैन सेवा समिति के कोषाध्यक्ष गोपाल कालोया ने बताया कि समारोह में 24 अप्रेल को मेहंदी व चित्रकला प्रतियोगिता। रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। 25 अप्रेल की सुबह सवा नौ बजे मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकाली जायेगी। शाम साढ़े पांच बजे मंदिर में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा।