राजकीय डीबी अस्पताल चूरू में हीट वेव के मध्य नजर निरीक्षण किया गया
राजकीय डीबी अस्पताल चूरू में हीट वेव के मध्य नजर निरीक्षण किया गया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जयपुर मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार स्टेट जॉइंट डायरेक्टर डॉ सुभाष खोलिया द्वारा राजकीय डीबी अस्पताल में हीट वेव के मध्य नजर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य , चिकित्सा अधीक्षक , सीएमएचओ, उप अधीक्षक आदि मौजूद रहे। निरीक्षण में इन्होंने आईसीयू, मेल व फीमेल वार्ड, गायनिक वार्ड तथा पीडियाट्रिक वार्ड में बेड आरक्षित पाए गए। निरीक्षण के दौरान सभी जगह पर आईस पैक, कोल्ड आई वी फ्ल्यूड की उत्तम व्यवस्था पाई गई। करीब 10 जगह पर ओआरएस फ्ल्यूड काउंटर हर जगह पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था वाटर कूलर, कैंपर पाए गए। समस्त स्थान पर एयर कंडीशन, कूलर की व्यवस्था पाई गई और सभी वर्किंग कंडीशन में पाए गए। हीट वेव के मध्य नजर स्टोर में आवश्यक दवाई पर्याप्त पाई गई। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि 160 प्रकार की जांच 24 घंटे पूरे सप्ताह चल रही है।