बिरोल गांव के ग्रामीणों ने नई पंचायत समिति गोठड़ा में शामिल किए जाने का जताया विरोध, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बिरोल गांव के ग्रामीणों ने नई पंचायत समिति गोठड़ा में शामिल किए जाने का जताया विरोध, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ की ग्राम पंचायत बिरोल के ग्रामीणों ने अपने गांव को नवगठित पंचायत समिति गोठड़ा में शामिल किए जाने के आदेश का विरोध करते हुए जिला कलक्टर रामावतार मीणा के मार्फ़त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम पंचायत बिरोल के राजस्व गांव झाझड़ियों की ढाणी, झरडावाली ढाणी व बिरोल गांव को नई पंचायत समिति गोठड़ा में शामिल करने का आदेश हुआ है। ग्राम पंचायत बिरोल के नागरिक इस फैसले का पुरजोर विरोध करते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम बिरोल का प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षणिक संपर्क पहले से ही पंचायत समिति नवलगढ़ से है और उन्हें वहीं से सभी मूलभूत सुविधाएं आसानी से प्राप्त होती हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, तहसील कार्यालय, न्यायालय, कॉलेज, साइंस पार्क, बैंक, मैन मार्केट आदि सभी सेवाएं नवलगढ़ से जुड़ी हुई हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि गोठड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत आने से गांववासियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी और आवागमन की सुविधाएं भी सीमित हैं। इससे न केवल समय और संसाधनों की बर्बादी होगी, बल्कि आर्थिक नुकसान भी होगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने आग्रह किया कि प्रशासनिक हितों और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिरोल गांव को गोठड़ा पंचायत समिति में शामिल न किया जाए।