[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के मामले में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के मामले में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के मामले में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत 

सीकर : सीकर जिले में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान काला झंडा दिखाने की घटना ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा रखी है। काला झंडा दिखाने के आरोपी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और मौके की तस्दीक कराई गई। ओमप्रकाश खुद उद्योग नगर थाने में बुधवार सुबह कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ पेश हुए। जिसके बाद ओम प्रकाश को पुलिस ने गिरफतार कर लिया।

घटनास्थल पर सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत किरण के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और बड़ी संख्या में जवानों की मौजूदगी में मौके की ओम प्रकाश से तस्दीक कराई। तस्दीक के दौरान हर एक प्वाइंट की बारीकी से जांच की गई। मुख्यमंत्री के सीकर दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे, तस्दीक के बाद ओमप्रकाश को वापस उद्योग नगर थाना लाया गया। ओमप्रकाश नागा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गीठाला व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं थाने में पेश हुए थे।

इस मामले में अब तक तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है, जबकि नगर परिषद आयुक्त को नोटिस जारी किया गया है। वही काले झंडे दिखाने का षडयंत्र में शामिल छह जनों को पुलिस गिरफ़्तार कर चुकी है। जिन्हे न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया था। प्रशासन की ओर से मामले की गहनता से जांच जारी है

Related Articles