चिड़ावा में बढ़ा पेयजल संकट:वार्ड 10 में खराब ट्यूबवेल और लीकेज से परेशान लोग, विभाग ने दिया समाधान का आश्वासन
चिड़ावा में बढ़ा पेयजल संकट:वार्ड 10 में खराब ट्यूबवेल और लीकेज से परेशान लोग, विभाग ने दिया समाधान का आश्वासन

चिड़ावा : चिड़ावा के नया बस स्टैंड के पास स्थित भगवान सिंह नगर कॉलोनी में पिछले एक माह से पेयजल संकट बना हुआ है। वार्ड 10 के निवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कॉलोनी का ट्यूबवेल खराब है। साथ ही कई जगहों पर पाइपलाइन में लीकेज की समस्या है। इस कारण लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी समाधान के लिए लगातार जलदाय विभाग का चक्कर लगा रहे हैं।
बुधवार को कॉलोनीवासियों ने एक बार फिर जलदाय विभाग पहुंचकर जेईएन पंकज सैनी से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारी को पेयजल समस्या से अवगत कराया। इस पर अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान राजकुमार गजराज, श्रीचंद सोमरा, धर्मवीर सिंह जाखड़, सूबेदार रामनिवास थाकन, सूबेदार हरीश सिंह चाहर, विजय सिंह राव, प्रदीप कटेवा, महीपत सहारण और मनोहरलाल पायल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।