सीवरेज कार्य में लापरवाही का आरोप:निरीक्षण के बाद ईओ बोले- 500 में से 50 चेंबर ही समतल हुए; गुणवत्ता भी खराब
सीवरेज कार्य में लापरवाही का आरोप:निरीक्षण के बाद ईओ बोले- 500 में से 50 चेंबर ही समतल हुए; गुणवत्ता भी खराब

चिड़ावा : चिड़ावा नगर पालिका क्षेत्र में छह महीने पहले 500 सीवरेज चेंबर को समतल करने के लिए जारी किए गए टेंडर का काम धीमी गति से चल रहा है। इस काम के लिए टेंडर राजकुमार के नाम से स्वीकृत किया गया था, लेकिन अब तक केवल 40 से 50 सीवरेज चेंबर ही समतल किए जा सके हैं।
नगर पालिका ईओ रोहित मील ने बताया-ठेकेदार को बार-बार कार्य में तेजी लाने और बिल प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, किंतु इसके बावजूद न तो बिल समय पर प्रस्तुत किए गए और न ही कार्य की गति में सुधार हुआ। ईओ ने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार स्थानीय लोगों के दबाव में आकर कार्य में लापरवाही बरत रहा है, जिससे न केवल कार्य अधूरा रह गया है बल्कि जिन चेंबरों को लेवल किया गया है, उनकी गुणवत्ता भी जांच में संतोषजनक नहीं पाई गई है।
गौशाला रोड, अंबेडकर भवन के पास और परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग पर ईओ द्वारा निरीक्षण कर इन चेंबरों की स्थिति की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कार्य तय मापदंडों के अनुरूप नहीं किया गया है। ईओ रोहित मील ने जानकारी दी कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने और गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।