निकायों और पंचायतों के पुर्नसीमांकन और पुर्नगठन के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन
हर तरफ विरोध, हर तरफ आपत्ति, इससे सवाल खड़ा होता है कि ये पुर्नसीमांकन चाह कौन रहा है - सुंडा

झुंझुनूं : पूरे प्रदेश में निकायों और पंचायतों का पुर्नसीमांकन और पुर्नगठन हो रहा है। इसी क्रम में झुंझुनूं में हो रहे पुर्नसीमांकन और पुर्नगठन के साथ-साथ नए परिसीमन का बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध किया गया। जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ना केवल कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बल्कि करीब 225 अलग-अलग आपत्तियां भी दी है। जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ने आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया था कि निकायों और पंचायतों में पुर्नगठन के नाम पर गलत हो रहा है और जनता को परेशान के लिए नई सीमाएं बनाई जा रही है तो वे शिकायत दर्ज करवाएं। जिला कांग्रेस कमेटी के पास ऐसी 225 शिकायतें आई है। जिनको आज जिला कलेक्टर को सौंपा गया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। जिसमें इस पुर्नगठन और पुर्नसीमांकन को बंद करने की मांग की गई है।
सुंडा ने कहा कि एक तरफ लगातार विरोध हो रहा है। आपत्तियां आ रही है। दूसरी तरफ सरकार मनमाने ढंग से वार्ड बना रही है। निकाय बना रही है। पंचायतों और ग्राम पंचायतों को बनाया जा रहा है। आखिर जनता को परेशान करके सरकार कौनसा तीर मारने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के हारे हुए नेता अपनी भड़ास निकालने के लिए राजस्थान की जनता को परेशान कर रहे है। इस पुर्नसीमांकन और पुर्नगठन के काम में राजेंद्र राठौड़, घनश्याम तिवाड़ी और डॉ. अरूण चतुर्वेदी को लगाया था। जो तीनों चुनाव हार गए है। ऐसे हारे हुए नेता मनमाने ढंग से कार्य कर अपनी भड़ास निकाल रहे है।
सुंडा ने इस पुर्नसीमांकन और पुर्नगठन को असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि जब 2020 में परिसीमन हो चुका है। तो अब इसकी जरूरत भी नहीं है और संवैधानिक दृष्टि से उचित भी नहीं है। साथ ही चेताया कि छह मई के बाद जब अंतिम प्रकाशन होगा। यदि उसमें जनता की इच्छा के अनुरूप परिसीमन नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरकर कांग्रेस आंदोलन करेगी और ईंट से ईंट बजाने का काम करेगी।
इस मौके पर इस दौरान बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, पीसीसी सदस्य सलीम सिगड़ी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मोहित जनेवा, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, मंडावा ब्लॉक अध्यक्ष किरोड़ीमल पायल, कांग्रेस जिला महासचिव श्रवण सैनी, अनिल कटेवा, चुन्नीलाल जनेजा व सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।