[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में सड़क हादसे में कोचिंग गार्ड की मौत:परिजनों ने लगाया कोचिंग पर लापरवाही का आरोप, 50 लाख मुआवजे की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में सड़क हादसे में कोचिंग गार्ड की मौत:परिजनों ने लगाया कोचिंग पर लापरवाही का आरोप, 50 लाख मुआवजे की मांग की

सीकर में सड़क हादसे में कोचिंग गार्ड की मौत:परिजनों ने लगाया कोचिंग पर लापरवाही का आरोप, 50 लाख मुआवजे की मांग की

सीकर : सीकर में रविवार रात को पिपराली रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में आकाश मेडिकल आईआईटी-जेईई फाउंडेशन यूनिट में कार्यरत गार्ड सज्जन सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद सोमवार को मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। कोचिंग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की। परिजनों ने पहले एसके अस्पताल और फिर कोचिंग के सामने धरना शुरू कर दिया, जो देर रात तक जारी रहा।

कोचिंग के बाहर धरने पर बैठे परिजन।
कोचिंग के बाहर धरने पर बैठे परिजन।

कोचिंग संस्थान में गार्ड की नौकरी पर था

तारपुरा निवासी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- उनका चचेरा भाई सज्जन सिंह पिछले दो-तीन साल से कोचिंग में गार्ड की नौकरी कर रहा था। रविवार रात वह ड्यूटी पर आया और रजिस्टर में हाजिरी दर्ज की। आरोप है कि कोचिंग स्टाफ ने सज्जन सिंह को किसी काम से बाहर भेजा। काम पूरा कर लौटते समय कोचिंग के गेट के सामने एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिसके बाद चालक फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सज्जन को एसके अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोप- कोचिंग के काम से बाहर गया था

परिजनों का आरोप है कि कोचिंग के काम के कारण सज्जन सिंह बाहर गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। राजेंद्र सिंह ने कहा- कोचिंग प्रशासन इस हादसे का जिम्मेदार है। उन्हें मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए। मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने दिनभर एसके अस्पताल में विरोध-प्रदर्शन किया, लेकिन न तो कोचिंग प्रशासन और न ही जिला प्रशासन ने उनसे बात की। इसके बाद परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया और कोचिंग के बाहर धरने पर बैठ गए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक की तलाश की जा रही है। कोचिंग प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। परिजनों का धरना और मुआवजे की मांग को लेकर तनाव बना हुआ है।

Related Articles