छः दिवसीय “बैकयार्ड मुर्गी पालन एवं प्रबंधन” पर प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
छः दिवसीय "बैकयार्ड मुर्गी पालन एवं प्रबंधन" पर प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनूं में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की अनुसूचित जाति उपयोजना एवं प्रसार शिक्षा निदेशालय राजूवास बीकानेर के द्वारा आयोजित बैकयार्ड मुर्गी पालन एवं प्रबंधन विषय पर संस्थागत छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया l जिसमें प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पशुपालक संदीप कुमार द्वितीय स्थान पर मुकेश कुमार व तृतीय स्थान पर प्रमोद कुमार रहे जिनको पुरस्कार दिया गया l केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि मुर्गी फार्म में आपातकालीन स्थितियों का प्रबंधन एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें विभिन्न आपात स्थितियों के लिए योजना बनाना, उचित प्रतिक्रिया देना और सबसे महत्वपूर्ण बात, पक्षियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल हैं तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ सुरेश सुरा ने बताया कि मुर्गियों में पोस्टमार्टम परीक्षा एक महत्वपूर्ण जांच है जो मृत मुर्गी के शरीर और आंतरिक अंगों की जांच करती है ताकि मृत्यु के कारण का पता लगाया जा सके यह प्रक्रिया मुर्गियों में बीमारियों को पहचानने और उनका पता लगाने में मदद करती है, जिससे उनकी मृत्यु दर को कम करने में मदद मिल सकती है तथा केंद्र के डॉ उमेश कुमार ने पोल्ट्री फार्म के लिए बैंकिंग संबंधित परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी l