मशहूर शायर डॉ अल्लामा इकबाल की जयंती पर खिराजे- अकिदत पेश की गई
मशहूर शायर डॉ अल्लामा इकबाल की जयंती पर खिराजे- अकिदत पेश की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थानीय मदरसा इन्दिरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में डॉ अल्लामा इकबाल की पुण्यतिथि पर खिराजे अकीदत पेश कि गई संस्था निदेशक अख्तर खान रूकनखानी ने कहा कि डॉ अल्लामा इकबाल की शायरी जीवन के दर्शन को समाहित करती है सामाजिक कार्यकर्ता शाहरुख खान ने बताया कि डॉ अल्लामा इकबाल की शायरी के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि दी। प्रधानाध्यापिका सबीना बानो ने शायर डॉ इकबाल के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी वहीं शिक्षा अनुदेशक असलम खान, जान मोहम्मद, अल्लादेई, हाजी युसूफ खान रूकनखानी, समाजसेवी डॉ यूनुस खान व छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।