नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा:कर्मचारी पर दीवार तोड़ने और पशु बांधने का आरोप, कार्रवाई की मांग
नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा:कर्मचारी पर दीवार तोड़ने और पशु बांधने का आरोप, कार्रवाई की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना में नगर परिषद की जमीन पर एक बार फिर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 33, भूदोली रोड पर जोशियों की हवेली के पीछे स्थित नगर परिषद की जमीन पर बनी चारदीवारी को नगर परिषद के ही एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करण सिंह मीणा और सुरज्ञान मीणा (सुरेश मीणा) ने तोड़ दिया है।
नगर परिषद ने इस चारदीवारी के निर्माण पर लाखों रुपए खर्च किए थे। करण सिंह मीणा अब इस जगह को मवेशी बांधने रूप में इस्तेमाल कर रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब करण सिंह ने ऐसी हरकत की है। इससे पहले भी वह नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कर चुका है और वहां निर्माण भी करवा चुका है।
स्थानीय लोगों ने इस मामले में कई बार नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब नागरिकों ने नगर परिषद आयुक्त से तोड़ी गई दीवार की मरम्मत करवाने, करण सिंह मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। इस दौरान नवीन शर्मा, पीके शर्मा, सुनील शर्मा मौजूद रहे।