EWS आरक्षण के नियमों में सरलीकरण की मांग:ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन
EWS आरक्षण के नियमों में सरलीकरण की मांग:ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन

झुंझुनूं : झुंझुनूं के ब्राह्मण समाज ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण में सरलीकरण की मांग को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा है। गौड़ ब्राह्मण महासभा और विप्र फाउंडेशन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच की उपस्थिति में समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
संयोजक और समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया ने बताया कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाते समय विवाहित महिलाओं की आय को उनके पीहर पक्ष की आय से जोड़ने का नियम न्यायसंगत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह नियम पिछली सरकार के अधिकारियों द्वारा जल्दबाजी में लिया गया फैसला था, जिससे समाज की विवाहित महिलाओं को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। ब्राह्मण समाज ने इस नियम में संशोधन करके इसे हटाने की पुरजोर मांग की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद समाज के प्रतिनिधियों को उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ईडब्ल्यूएस आरक्षण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, गौड़ ब्राह्मण महासभा के महामंत्री शिवचरण पुरोहित, एडवोकेट सुशील जोशी, सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट नीरज शर्मा, प्रकाश सुरोलिया, पवन पुजारी, ललित जोशी, रामावतार शर्मा आदि शामिल थे।