सुजानगढ़ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर:305 मरीजों की जांच, 71 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन
सुजानगढ़ में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर:305 मरीजों की जांच, 71 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन

सुजानगढ़ : द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ द्वारा स्व. लालचंद टमकू देवी पाटनी की स्मृति में प्रकाशचन्द बिमल कुमार पाटनी और पाटनी परिवार के सहयोग से रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच व लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया-शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अपूर्व कोटिया द्वारा 305 नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच करके 71 मोतियाबिंद रोग के आपरेशन लायक रोगियों का चयन किया गया। चयनित रोगियों के लेंस प्रत्यारोपण डॉ. कोटिया द्वारा हॉस्पिटल में निशुल्क किए जाएंगे। शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी के बावजूद शिविर में चूरू, नागौर, सीकर, बीकानेर व झुंझुनूं जिलों के 209 शहरी व 96 ग्रामीण क्षेत्रों के रोगियों की निशुल्क नेत्र जांच कर निशुल्क दवा दी गई।
शिविर के उद्घाटन पर बिमल पाटनी, सुमित पाटनी, अंकित पाटनी, पारसमल बगड़ा, खेमचंद बगड़ा, महावीर पाटनी, विनीत बगड़ा, नोरतन छाबड़ा, नवीन बगड़ा, संतोष छाबड़ा, लालचंद बगड़ा, मैना देवी, प्रियंका, आकांक्षा पाटनी, राजकुमार क्याल, श्यामसुंदर स्वर्णकार, उषा बगड़ा, प्रेमलता बगड़ा मौजूद थे। शिविर को सफल बनाने में दानमल शर्मा, विमल भूतोड़िया, हाज़ी मोहम्मद, मूलचन्द तिवाड़ी का सहयोग रहा। रामगोपाल शर्मा, रतनलाल प्रजापत, मंगलाराम, मालचंद प्रजापत ने भी सेवाएं दी।