झुंझुनूं पुलिस ने प्रोडक्शन-वारंट पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया:सीकर जेल में बंद थे दोनों; ताले तोड़कर 2 दुकानों से की थी चोरी
झुंझुनूं पुलिस ने प्रोडक्शन-वारंट पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया:सीकर जेल में बंद थे दोनों; ताले तोड़कर 2 दुकानों से की थी चोरी

झुंझुनूं : झुंझुनूं के कोतवाली पुलिस ने सीकर जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुकेश और शुभम गौतम नाम के इन आरोपियों ने 2 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने व्यापारी की दुकानों से नकदी चोरी के साथ कई मशीनों से छेड़छाड़ की थी।
व्यापारी लखन केजड़ीवाल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी दोनों दुकानों में अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी की। मैसर्स हीरालाल एंड सन्स की स्लाइडिंग रेलिंग का ताला तोड़कर 10,000 रुपए और गायत्री इलेक्ट्रिकल्स में शीशा उतारकर 7,000 रुपए की नकदी चुराई गई। चोरों ने दुकानों में रखे क्यूआर कोड, पीओएस मशीन और पेंट मशीन के साथ छेड़छाड़ की तथा कार्यालय का ताला तोड़कर कागजात व चैकबुक से भी छेड़छाड़ की।
कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और एमओबी टीम को बुलाकर घटनास्थल का मुआयना कराया गया। आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।