भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का 21 को झुंझुनूं प्रवास, प्रबुद्धजनो की लेंगे बैठक
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह का 21 को झुंझुनूं प्रवास, प्रबुद्धजनो की लेंगे बैठक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती पखवाड़े को लेकर भाजपा द्वारा 21 अप्रेल को आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एव राजस्थान प्रदेश के पूर्व प्रभारी अरुण सिह झुंझुनूं प्रवास पर आएंगे । जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने बताया कि 21 अप्रेल सायं 3 बजे सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित प्रबुद्धजन संगोष्ठी में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम संयोजक पवन मेघवाल ने बताया कि संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक बैठक भाजपा जिला कार्यालय में ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अगुवाई में हुई जिसमें सोशियल मीडिया जिला संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ला, पूर्व जिला मंत्री संजय मोरवाल, कपिल सोनी, भीख़ा भाई कमल कान्त शर्मा,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।