कांग्रेस का चिड़ावा-पिलानी में प्रदर्शन:सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, पीएम का पुतला जलाया
कांग्रेस का चिड़ावा-पिलानी में प्रदर्शन:सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, पीएम का पुतला जलाया

चिड़ावा : चिड़ावा और पिलानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट का विरोध किया। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा ने आरोप लगाया कि सरकार कुछ खास उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने अंबानी और अडानी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार सिर्फ इन्हीं के हितों की रक्षा कर रही है।
एडवोकेट विनोद डांगी ने सरकार पर अलोकतांत्रिक और दमनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय एजेंसियों का इस्तेमाल कर जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाया जाता है।

पूर्व उप प्रधान रणधीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की मर्यादाओं को तोड़ रही है। वे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। चुनाव के समय ईडी और अन्य एजेंसियों को सक्रिय कर विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस किसी भी एजेंसी से डरने वाली नहीं है। “अगर राहुल और सोनिया गांधी को जेल में डालने की बात की जा रही है तो सरकार को पहले यह तय करना होगा कि जेलें कितनी बड़ी हैं, क्योंकि कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार हैं।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने अग्निवीर योजना, इलेक्टोरल बॉन्ड, कुम्भाराम नहर परियोजना और परिसीमन जैसे मुद्दों पर भी केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार इन योजनाओं से युवाओं और किसानों के भविष्य को खतरे में डाल रही है। विरोध प्रदर्शन के अंत में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। प्रदर्शन में अजीज खान, रणवीर पूनिया, ओमप्रकाश चंदेलिया समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।